मुख्य समाचार

शिक्षा विभाग की अधिसूचना से सी एंड वी अध्यापको ने जताई नाराज़गी, तुरंत इस अधिसूचना को रद्द  किया जाए – दयाराम ठाकुर, अध्यक्ष

शिक्षा विभाग की अधिसूचना से सी एंड वी अध्यापको ने जताई नाराज़गी, तुरंत इस अधिसूचना को रद्द  किया जाए – दयाराम ठाकुर, अध्यक्ष
  • शिक्षा विभाग की अधिसूचना से सी एंड वी अध्यापको ने जताई नाराज़गी, तुरंत इस अधिसूचना को रद्द  किया जाए – दयाराम ठाकुर, अध्यक्ष

मंडी, खबर आई

जिला मंडी सी एंड वी अध्यापक संघ के अध्यक्ष दयाराम ठाकुर का कहना है अधिसूचना संख्या EDN-H(Elem)B(4)1/2024-QC Directorate of Elementary Education Himachal Pradesh Shimla – Date 16 Nov 2024 के अनुसार माध्यमिक स्कूलों, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में टीजीटी गणित, टीजीटी साइंस,और टीजीटी कला अध्यापक स्कूलों में कोई भी गैर शिक्षण कार्य न करने पर रोक के आदेश तथा अन्य वर्ग शिक्षकों सी एंड वी अध्यापकों उन कार्यों को संपादित करने के आदेशों को सी एंड वी अध्यापक संघ जिला मंडी आश्चर्य व्यक्त किया है सी एंड वी अध्यापक संघ जिला मंडी के अध्यक्ष दयाराम का कहना की शिक्षको से गैर शिक्षण कार्य न लेना स्वागत योग्य यह कदम है। लेकिन विशेष वर्ग शिक्षक के लिए यह आदेश औचित्यपूर्ण नहीं है। क्या गणित विज्ञान और अंग्रेजी मैं उत्तीर्ण होने पर विभाग छात्रों को पास कर देगा ? छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी विषयों का संतुलन बनाए रखना अति आवश्यक है।

दयाराम ठाकुर का कहना है कि विभाग ने इन आदेशों में परख सर्वे का हवाला दिया जबकि परख सर्वे की परीक्षा हो चुकी है यदि परख पर सर्वे की मॉक परीक्षा के आधार पर यह आदेश हुए हैं तो परख सर्वेक्षण की मॉक परीक्षा में छात्र भाषा में भी पिछड़े हैं। भाषा के विकास के लिए विभाग का क्या कदम उठाया है? क्योंकि बिना भाषा के अन्य विषयों का अध्ययन भी संभव नहीं है क्योंकि सामाजिक विज्ञान की अपनी कोई भाषा नहीं और न ही गणित की भी अपनी कोई भाषा नहीं है इन सभी विषयों का अध्ययन हिंदी भाषा के माध्यम से ही होता है अब क्या बिना भाषा के इन सभी विषय का विकास हो पाएगा। जिला मंडी सी एंड वी अध्यापक संघ के अध्यक्ष दयाराम ठाकुर का कहना है यदि कार्यभार ही देना है तो वरिष्ठ सी एंड वी अध्यापकों को माध्यमिक स्कूलों का प्रभारी बनाया जाए टीजीटी अध्यापकों को सिर्फ पढ़ने का ही कार्य दिया जाए स्कूल प्रभार पूरी तरह सी एंड वी अध्यापकों की देखरेख में हो वरिष्ठ सी एंड वी अध्यापक के पास हो या फिर इस अधिसूचना को रद्द किया जाए।

सी एंड वी अध्यापक संघ जिला के अध्यक्ष दयाराम ठाकुर का कहना है कि विद्यालय में सभी कार्य सी एंड वी शिक्षकों के द्वारा ही संपादित होते हैं हर कार्य में सी एंड वी शिक्षकों की भूमिका रहती है बल्कि सी एंड वी शिक्षक हर विद्यालय की रीड की हड्डी होते है। वैसे भी स्कूलों में सभी के प्रभार स्कूलों में भी सी एंड वी अध्यापकों को प्रधानाचार्य और मुख्य अध्यापक लगातार 14 नवंबर 2024 की अधिसूचना के अनुसार सी एंड वी अध्यापकों को अतिरिक्त कार्यभार सौपे जा रहे हैं। टीजीटी अध्यापकों को प्रधानाचार्य और मुख्य अध्यापक स्कूलों में प्रभार मुक्त कर रहे हैं टीजीटी अध्यापको का प्रभार स्कूलों में सी एंड वी अध्यापकों को दिया जा रहा है जबकि स्कूलों में टीजीटी अध्यापकों के पास भी बराबर बराबर कक्षा अवधि रहती हैं जबकि स्कूलों में सी एंड वी अध्यापकों के अधिक रिक्त पद है।

जिला मंडी सी एंड वी अध्यापक संघ जिला अध्यक्ष दयाराम ठाकुर का कहना है सी एंड वी अध्यापक संघ प्रारंभिक शिक्षा निदेशक जी से निवेदन करते हैं कि इस अधिसूचना को रद्द किया जाए। इस अधिसूचना के बारे में पहले भी जिला मंडी सी एंड वी अध्यापक संघ कहना है कि इस बारे में हमारी बैठक पहले भी उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक मंडी से हो चुकी है। उन्होंने सी एंड वी अध्यापक संघ जिला मंडी को विश्वास दिलवाया था कि इस के बारे में पत्राचार शिक्षा निदेशक जी से किया जाएगा इस अधिसूचना को रद्द करने के बारे में शिक्षा निदेशक जी से पत्राचार किया जाएगा उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक मंडी के साथ इसे पहले एक दो बार इस अधिसूचना के बारे में चर्चा परिचय हो चुकी है उप शिक्षा निदेशक जी का कहना है की इस अधिसूचना के बारे में शिक्षा निदेशक जी से पत्राचार किया जाएगा।

जिला मंडी सी एंड वी अध्यापक संघ के अध्यक्ष का कहना है कि मेरी बात डिप्टी डीईओ मंडी से हुई इस बारे में और सी एंड वी अध्यापकों की कन्फर्मेशन और वरिष्ठता सूची का नवीनीकरण के बारे में हुई उनका कहना है की ताज मोहम्मद कोर्ट केस की की वजह से हम इस अधिसूचना को नहीं निकाल पाए अब इसकी अधिसूचना एक-दो दिन में हम जारी कर देंगे। जिला मंडी सी एंड वी अध्यापक संघ के अध्यक्ष दयाराम ठाकुर का कहना है कार्यालय डीलिंग हैंड और डिप्टी डीईओ का कहना है की एक-दो दिन में हम सी एंड वी अध्यापकों की कन्फर्मेशन और वरिष्ठता सूची नवीनीकरण निकाल देंगे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts