मंडी (खबर आई संवाददाता पधर)
ओपीएस बहाली पर सीएंडवी अध्यापक संघ जिला मंडी ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
जिला मंडी सीएंडवी अध्यापक संघ मंडी ने पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया है । जिला अध्यक्ष मंडी दयाराम ठाकुर ने कहा कि करीब 20 साल बाद प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और अधिकारियों को इस योजना का लाभ मिलेगा यह उनकी सेवानिवृत्ति के आगे के जीवन के लिए एक बहुत बड़ा उपहार है ।
अब इन कर्मचारियों को अपने बुढ़ापे की चिंता नहीं सताएगी और वर्तमान समय में अपने सेवा का अस्तित्व में बिना किसी चिंता के अपना उत्तम योगदान जारी रखेगी । लाखों कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए जिला मंडी सी एंड वी अध्यापक संघ के जिला मंडी के महासचिव नंद लाल चौधरी और वित्त सचिव संदीप सकलानी ने कहा है हम हिमाचल सरकार के आभारी हैं जिन्होंने पुरानी पेंशन बहाल की है ।
जिला मंडी सी एंड वी अध्यापक संघ मुख्यमंत्री के बहुत-बहुत आभारी है की 20 साल बाद लिया गया यह एक ऐतिहासिक फैसला है।
जिला मंडी सी एंड वी अध्यापक संघ के अध्यक्ष दयाराम ठाकुर ने कहा है सी एंड वी अध्यापकों की जो मुख्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से और शिक्षा मंत्री से जल्दी जिला मंडी सी एंड वी अध्यापक संघ मिलेगा जिसमें सी एंड वी अध्यापकों की जो मुख्य मांगे हैं उन महत्वपूर्ण मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष और शिक्षा मंत्री के समक्ष रखेंगे ।