सीआर यादव ने नेशनल मास्टर्स गेम्स में 1 गोल्ड और 2 कांस्य पदक जीतकर किया प्रदेश का नाम रोशन –
ललित ठाकुर, खबर आई
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के पीईटी (शारीरिक अध्यापक) सीआर यादव ने नेशनल मास्टर्स गेम्स में 1 गोल्ड और 2 कांस्य पदक जीतकर 50 साल की उम्र में अपने जनून का लोहा मनवाया।
उत्तर प्रदेश की बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित पांचवीं राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स में भाग लेते हुए सीआर यादव ने ऊंची कूद में गोल्ड और पांच तथा दस किलोमीटर दौड़ में 2 कांस्य पदक हासिल कर जिला के साथ साथ प्रदेश का नाम रोशन किया।
सीआर यादव मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झटिंगरी में शारीरिक अध्यापक सेवारत हैं। जिनका गुरुवार को स्कूल पहुंचने पर स्थानीय पंचायत, स्कूल प्रबंधन समिति और स्कूल स्टाफ सहित विद्यार्थियों द्वारा फूलमालाएं पहना कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
पाठशाला प्रधानाचार्य किरण ठाकुर ने कहा कि पांचवी नेशनल मास्टर गेम्स 11 से 14 फरवरी तक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में संपन्न हुई। जिसमें पीईटी सीआर यादव ने बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल के साथ-साथ जिला का नाम रोशन किया।