
-
संसदीय एवं अल्पसंख्यक मामलों के केन्द्रीय मंत्री किरण रिजिजू से शिष्टाचार भेंट कर विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की – रवि ठाकुर, पूर्व विधायक
लाहुल स्पीति, खबर आई
लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि संसदीय एवं अल्पसंख्यक मामलों के केन्द्रीय मंत्री किरण रिजिजू जी से शिष्टाचार भेंट कर विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। जिसमें सबसे पहले तो अल्पसंख्यकों का ध्यान रखते हुए लद्दाख में पांच ज़िले बनाए जाने पर उनका और भारत सरकार का धन्यवाद किया और साथ ही केन्द्र से मिलने वाले अल्पसंख्यक कल्याण बजट की समीक्षा करने का आग्रह किया और अल्पसंख्यक समुदाय को स्थानीय विकासात्मक कार्यों में प्राथमिकता देने तथा सेना में भर्ती के लिए भी अल्पसंख्यक समुदाय को और अधिक तरजीह दिए जाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ नालंदा विश्वविद्यालय जो कि भारत के प्राचीनतम विश्वविद्यालयों में से एक है वहां पढ़ाए जाने वाले भोटी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने का आग्रह किया। जिसमें मंत्री जी ने हर मामले को गंभीरता से सुनते हुए सभी का समुचित हल निकालने का आश्वासन दिया। आजकल बजट सत्र के साथ साथ संसद के दोनों सत्र चले होने के बावजूद मंत्री महोदय ने अपने व्यस्ततम समय में से हमें मिलने का समय दिया जिसके लिए मैं दिल की गहराइयों से उनका आभार व्यक्त करता हूं। मुलाकात के आखिरी चरण में हमनें उन्हें ज़िले में चल रहे विकासात्मक कार्यों का जायजा लेने के लिए ज़िले का दौरा करने का आग्रह किया जिसे उन्होंने सहजता से स्वीकार करते हुए समय निकाल कर ज़िले में आने का वादा किया।