समग्र शिक्षा अभियान के सौजन्य से शिक्षा खंड औट में सहभागिता जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन –
ललित ठाकुर, खबर आई
समग्र शिक्षा अभियान के सौजन्य से शिक्षा खंड औट राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला कोट स्नोर में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा कार्यक्रम के तहत समुदाय एवं अभिभावक सहभागिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी औट जानकी दास, खंड स्रोत समन्वयक प्राथमिक समग्र शिक्षा मोहन सिंह सकलानी और ललित शर्मा उपस्थित रहें। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला ज्वालापुर, मनाल, टिपरी सराय, भटवाड़ी, पियुन और कोट स्नोर के पाठशाला प्रबंधन समितियों के अध्यक्षों, सदस्यों, अभिभावकों, बच्चों और अध्यापकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
जानकी दास और मोहन सिंह सकलानी ने प्राथमिक पाठशालाओं में पाठशाला प्रबंधन समितियों के द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए, पाठशाला विकास के लिए, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए, बच्चों की उपलब्धि स्तर को अभिभावकों के समक्ष साझा करना, बच्चों की वर्ष भर का रिपोर्ट कार्ड अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत करना, पूरे वर्ष की आय-व्यय व अनुदानों का ब्यौरा प्रस्तुत कर सामाजिक अंकेक्षण करवाना, बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करना, पाठशाला प्रबंधन समितियों के अध्यक्षों, सदस्यों और अभिभावकों, पंचायती राज संस्था के पदाधिकारियों, स्कूल के मोतियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, महिला मंडलों, युवक मंडलों आदि अनेक सामाजिक हित धारकों के मध्य सामंजस्य स्थापित करना व शिक्षा विभाग व समग्र शिक्षा की विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार करना, सरकारी पाठशाला में बच्चों का नामांकन को बढ़ाना मुख्य उद्देश्य रहा है।
इस अवसर पर स्कूल रेडिनस / निपुण मेले का आयोजन धूमधाम से किया गया। विशिष्ट अतिथियों ने विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। मुख्य अतिथि के हाथों से बच्चों के पूरे वर्ष भर की उपलब्धि को रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से सभी बच्चों को उपलब्धि कार्ड देकर सम्मानित किया और नर्सरी कक्षा के बच्चों को भी पुरस्कार दिए गए। बच्चे देश के विकास में सहयोग दे सके और आदर्श नागरिक के दायित्व का निर्वहन करते हुए देश के विकास में सहयोग दें। नर्सरी, केजी और अन्य बच्चों ने स्वागत गीत और कविताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके उपस्थित जन समूह का मनोरंजन किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमूह को जलपान के साथ-साथ प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया था।
मुख्य अतिथि को पाठशाला प्रबंधन समिति ने फूलों की हार, बैज और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पाठशाला प्रबंधन समिति के द्वारा पूर्व प्राथमिक शिक्षा के तहत लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण किया और सरस्वती माता की पूजा करके कार्यक्रम का श्रीगणेश करते हुए बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। अभिभावकों के समक्ष बीआरसीसी मोहन सिंह सकलानी ने समग्र शिक्षा की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उपस्थित एसएमसी के सदस्यों, अभिभावकों और बच्चों को मिठाइयां व प्रीतिभोज भी करवाया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मुख्य शिक्षक रोत राम ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन करने के साथ-साथ उपस्थित पाठशाला प्रबंधन समितियों का आभार भी प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन परस राम अध्यापक किया।
रोत राम ने सभी अभिभावकों व बच्चों को शिक्षा संवाद के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए नए शैक्षणिक सत्र में पाठशाला विकास और गुणात्मक शिक्षा के लिए हर संभव सहयोग व प्रयास करने का आग्रह किया ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास के साथ गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जा सके। इस अवसर पर प्रकाश शर्मा, हंसराज शर्मा, परस राम, ढीमेश्वर, नरपत, यशवंत, धर्म पाल सहित अनेक अध्यापकों पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्षों, सदस्यों और अभिभावकों सहित बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।