मुख्य समाचार

बर्फबारी के दौरान निगम की बसों के रूट, रात को रहेंगे बंद

बर्फबारी के दौरान निगम की बसों के रूट, रात को रहेंगे बंद

 बर्फबारी के दौरान निगम की बसों के रूट, रात को रहेंगे बंद –

खराब मौसम के चलते जारी किए निगम ने निर्देश –

शिमला,खबर आई सूत्र

   हिमाचल पथ परिवहन निगम ने मौसम को देखते हुए प्रदेश के सभी डिपो को निर्देश जारी किए। अगले  दो दिनों तक बर्फबारी के दौरान रात के सभी रूट बंद किए जाएं। वहीं  बसों के चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसी जगहों पर बसों को ले जाने से बचें, जहां पर ज्यादा बर्फबारी हो रही हो।

     निगम प्रबंधन ने बस चालको व परिचालको को प्रदेश के दुर्गम रूट पर जाने से पहले अपने वाहनों को अच्छी तरह से जांच करने को कहा गया है। प्रबंधन ने निर्देश में कहा है कि अगर रूट पर चलते हुए ज्यादा बर्फबारी हो जाए तो बस को आगे न ले जाएं, बल्कि किसी सुरक्षित स्थान पर पार्क कर लें।

   गौरतलब है कि हिमाचल के पहाड़ी जिलों में इन दिनों खासा बर्फबारी होती है। पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण अभी भी कई जिलों के रूट बंद पड़े हैं जहां निगम की बसें नहीं चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में  बर्फबारी होने की चेतावनी दी है। ऐसे में लाहुल स्पीति, किन्नौर, शिमला ,कुल्लू और चंबा जिलों में बसों को चलाने की खतरे से खाली नहीं रहता। निगम ने इन जिलों के लिए  विशेष तौर पर चेतावनी जारी की है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts