मुख्य समाचार

हिमाचल प्रदेश – बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर, 14 से बढ़कर 26 हुए मरीज –

हिमाचल प्रदेश – बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर, 14 से बढ़कर 26 हुए मरीज –

शिमला (खबर आई)
हिमाचल प्रदेश में बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर,14 से बढ़कर 26 हुए मरीज –
BF.7 के खतरे को भांपते हुए हिमाचल स्वास्थ्य विभाग सतर्क –
लाहुल स्पीति,हमीरपुर, ऊना और किन्नौर कोरोना मुक्त जिले
देश में BF.7 वैरिएंट की पुष्टि के बाद प्रदेश में भी कोरोना को लेकर हड़कंप मच गया है। हिमाचल में भी बीते 3 दिन से कोरोना का ट्रेंड डराने लगा है। राज्य में कोरोना का ग्राफ 16 दिसंबर तक निरंतर गिर रहा था। अब यह घटने के बजाय बढ़ने लगा है। राज्य में 16 दिसंबर को सबसे कम 14 कोरोना मरीज रह गए थे,अब इनकी संख्या बढ़कर 26 हो गई है।
बेहद संक्रामक माने जा रहे BF.7 वैरिएंट की पुष्टि के बीच कोरोना जिस तेजी से बढ़ रहा है यह अच्छे संकेत नहीं हैं। BF.7 के खतरे को भांपते हुए हिमाचल स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर कमर कस ली है। विभाग ने सभी को मास्क पहनने की सलाह दी है। खासकर भीड़-भाड़ व इंडोर हॉल में जरूर मास्क लगाने को कहा गया है,ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने के रोका जा सके।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी को सामाजिक दूरी औपचारिकता का पालन करने करने को कहा। तथा नियमित तौर पर हाथों को सैनिटाइज करने,सभी को कोरोना वैक्सीन की डोज लेने और ठंड बुखार जैसे लक्षण नजर आते ही RTPCR टेस्ट करवाने की सलाह दी है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts