कोरोना का कहर, बिलासपुर की युवती व कुल्लू के बुजुर्ग की कोरोना से मौत –
मंडी, खबर आई नेरचौक
हिमाचल में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे लोगों में एक बार फिर कोरोना को भय का माहौल पनपने लगा है। प्रदेश भर मेें जहां रोजाना कोराना संक्रमितों की संख्या मेें बढ़ोतरी हो रही है, वहीं कोरोना से मौतों का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक नेरचौक मेडिकल कॉलेज में पिछले दो दिनों में दो लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें एक बुजुर्ग कुल्लू जिला का है और एक युवती बिलासपुर जिला की है। जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला के 63 वर्षीय बुजुर्ग की 7 अप्रैल व 19 वर्षीय युवती की मौत 6 अप्रैल को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना से हुई। बताया गया कि बिलासपुर की युवती को 27 मार्च को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। जो 30 मार्च को युवती कोरोना पॉजिटिव निकली।
रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के साथ,पलमोनरी ट्यूबरक्लोसिस, ट्रांसएमिनाटिस, वायरल हेपेटाइटिस से 19 वर्षीय बिलासपुर युवती की मौत हुई है। जबकि 63 वर्षीय कुल्लू के बुजुर्ग में ग्लोटिक कैंसर कार्डियोवैस्कुलर ऑटोनॉमिक न्यूरोपैथी बीमारी के साथ कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे। कुल्लू के सीएमओ एनआर पवार ने कुल्लू के बुजुर्ग की नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना से मौत होने की पुष्टि की है।