मुख्य समाचार

प्रदेश में एक बार फिर लौटा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 77 नए केस

प्रदेश में एक बार फिर लौटा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 77 नए केस

प्रदेश में एक बार फिर लौटा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 77 नए केस –

प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4,194 हो गया –

हिमाचल प्रदेश में कोरोना की डरावनी रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने खासकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने को बोला है। इसी तरह राज्य के बड़े मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों को भी कोरोना महामारी से निपटने को कह दिया गया है।

   बीते एक सप्ताह के दौरान कोरोना की संक्रमण दर भी 6 प्रतिशत से ज्यादा की है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के बाद ईजीएमसी शिमला प्रबंधन ने भी अपने स्तर से मास्क, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 77 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसी के साथ सबसे ज्यादा 98 एक्टिव केस मंडी जिले में हो गए हैं। शिमला में भी 92 एक्टिव मरीज, सोलन में 59, बिलासपुर 12, चंबा 9, कुल्लू 11 व किन्नौर में 9, हमीरपुर में 32, कांगड़ा में 67, लाहुल स्पीति में 3, सिरमौर में 15 और ऊना में 3 एक्टिव मरीज हैं।

 मार्च महीने में 2 लोगों की मौत से प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4,194 हो गया है। अकेले मंडी जिले में कोरोना से 516 लोगों की मौत हुई। शिमला जिले में 729, बिलासपुर में 97, चंबा 179, हमीरपुर में 333, कांगड़ा में 1266, किन्नौर में 41, कुल्लू 164, लाहुल स्पीति में 18, सिरमौर में 227, सोलन में 341 और ऊना जिले में 283 लोगों की जान गई है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts