मुख्य समाचार

हिमाचल में एक बार फिर से कोरोना की दस्तक

हिमाचल में एक बार फिर से कोरोना की दस्तक

शिमला (खबर आई संवाद सूत्र )
हिमाचल में एक बार फिर से कोरोना की दस्तक –
24 घंटे में 4 नए केस सहित 20 कोरोना मरीज –
हिमाचल में एक बार फिर से कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र सरकार के निर्देशों पर आज कोरोना को लेकर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने बैठक बुलाई है। इसमें कोरोना की समीक्षा की जाएगी।
दरअसल, चीन समेत कुछ अन्य देशों में कोरोना तेजी से दोबारा फैल रहा है। इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट किया है। संभव है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आज कोरोना को लेकर कुछ गाइड लाइन जारी कर सकता है, क्योंकि चीन में एक बार फिर से कोरोना ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या में 85 से 95 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। मरीजों को फर्श पर लेटा कर इलाज किया जा रहा है। दवा और ऑक्सीजन का संकट भी गहराने लगा है। रोजाना सैकड़ों लोग दम तोड़ रहे हैं। इतनी मौतें हो चुकी हैं कि अस्पतालों में अब लाश रखने की जगह भी नहीं बची है। ​​​​​ऐसे में देश और प्रदेश में भी कोरोना को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है।
राहत की बात यह है कि प्रदेश में अभी कोरोना के 20 एक्टिव केस बचे हैं। 5 जिले हमीरपुर, किन्नौर,लाहुल स्पीति,सोलन और ऊना कोरोना मुक्त हो गए हैं,जबकि बिलासपुर में 3,चंबा में 1,कांगड़ा में 6, कुल्लू में 4,मंडी में 2,शिमला में 3 और सिरमौर में 1 एक्टिव केस हैं।
हिमाचल में अब तक 3,12,617 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं,जबकि 4192 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है। बीते 24 घंटे में 516 लोगों की कोरोना जांच के बाद 4 नए मरीज मिले है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts