हिमाचल में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 94 नए मामले 4 मरीजों की हुई मौत   

हिमाचल में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 94 नए मामले 4 मरीजों की हुई मौत   

हिमाचल में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 94 नए मामले 4 मरीजों की हुई मौत –

शिमला, खबर आई सूत्र

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 94 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों का आंकड़ा बढ़कर 1218 के पास पहुंच गया है। रविवार को 2 जिलों को छोड़ कर शेष 10 जिलों में कोरोना के नए मरीज मिले।

24 घंटे में हमीरपुर में सबसे ज्यादा 21, कांगड़ा में 16, मंडी में 14, शिमला में 12, सिरमौर में 5, सोलन में 3, ऊना में 2, बिलासपुर में 7 और चंबा में कोरोना के 2 नए केस पॉजिटिव मिले। जैसे-जैसे कोरोना केस बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे एक्टिव केस भी बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश के 2 जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 200 पार हो गया है। कांगड़ा में 251, मंडी में 239 एक्टिव केस हैं। बिलासपुर में 119, चंबा में 52, हमीरपुर में 162, किन्नौर में 12, कुल्लू में 70, लाहुल स्पीति में 9, शिमला में 167, सिरमौर में 43, सोलन में 83, ऊना में 11 एक्टिव केस हैं।

हिमाचल में 13 मार्च से कोरोना के मामलों का बढ़ना लगातार जारी है। प्रदेश में 3 हफ्तों के भीतर संक्रमण में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। 13 मार्च को हिमाचल में कोरोना के 100 एक्टिव केस थे, जो 2 अप्रैल तक बढ़कर 1200 के पार हो गया। इस बीच 4 मरीजों की मौत भी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग ने सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा मास्क पहने के निर्देश जारी किए हैं।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts