
शिमला ( खबर आई संवाद सूत्र )
भाजपा सुक्खू सरकार के खिलाफ उतरेगी सड़कों पर –
कांग्रेस सरकार बदले की भावना से काम कर रही है -जयराम ठाकुर
हिमाचल में सुक्खू सरकार के खिलाफ भाजपा मोर्चा निकालने की पूरी तैयारी कर चुकी है। भाजपा सुक्खू सरकार द्वारा लिए गए कार्यालयों को डिनोटिफाई करके तालाबंदी करने के फैसले के खिलाफ है। इसलिए कड़ा विरोध जताते हुए विधानसभा सत्र शुरू होने तक भाजपा सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी। एस डी एम के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगे।
जहां बंद किए संस्थान, वहां सौंपा जाएगा ज्ञापन भाजपा ने निर्णय लिया है कि जिन स्थानों पर नए खोले गए संस्थान बंद किए गए हैं, वहां के एस डी एम के माध्यम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जाएगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पर्व सरकार के समय में खोले गए कार्यालयों के बंद करने पर आपत्ति जताई है। उनका आरोप है कि कांग्रेस सरकार बदला-बदली की भावना से काम कर रही है। उसका विकास से कोई लेना-देना नहीं है।
सुक्खू सरकार ने अभी तक शिलाई, पांवटा साहिब, पच्छाद,रोहड़ू,सोलन,श्री रेणुका जी,शिमला ग्रामीण,सुजानपुर, सिराज,सुलह,चुराह,रामपुर, घुमारवीं और झंडूत्ता में संस्थान बंद किए हैं। इन जगहों पर विरोध प्रदर्शन करके भाजपा को ज्ञापन सौंपेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस अपने चुनावी वादे पूरे करने के लिए हमारी सरकार द्वारा खोले गए या अपग्रेड किए गए संस्थानों को बंद कर रही है,जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। भाजपा लोगों के साथ सड़कों पर उतर कर कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन करेगी।