कांग्रेस जनता को गुमराह कर सत्ता में आई, सरकार पूरे नहीं कर पा रही है लोगो से किए वादे – सतपाल सत्ती
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं ऊना के भाजपा विधायक सतपाल सत्ती ने कुल्लू में प्रदेश कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि जनता को गुमराह कर सत्ता में आई कांग्रेस चुनाव के दौरान जनता को दी गई गारंटियों को पूरा नहीं कर पाएगी। कहा कि जिस कांग्रेस ने चुनाव के दौरान जनता को बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाए थे, दो महीने के कार्यकाल के दौरान उस दिशा
में लेस मात्र भी काम नहीं हो पाया है। वह रविवार को कुल्लू मे मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे।
सत्ती ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दो महीने का कार्यकाल होने के बावजूद भी कांग्रेस सरकार सत्ता के नशे में मदहोश है। वह जनता के लिए कोई भी विकासात्मक योजना शुरू करने में अभी तक सफल नहीं हो पाई है। खजाना खाली होने का रोना रोने वाली सरकार अपनों पर खर्च कर रही कराड़ों कहा कि प्रदेश के विकास की योजनाएं तैयार करने के बजाय कांग्रेस सरकार लगातार जनता पर आर्थिक बोझ डालती जा रही है। एक तरफ खजाना खाली होने का रोना रो रही है तो दूसरी तरफ सीपीएस की नियुक्ति व विधायकों को कैबिनेट रैंक देने के साथ-साथ मंत्रियों के बंगलों को सजाने पर भी करोड़ों रुपया खर्च किया जा रहा है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश के इतिहास में यह पहला मौका है जब उप मुख्यमंत्री की नियुक्ति हुई है। इसके अलावा संभवत मुख्यमंत्री को भी याद नहीं होगा उनके कितने ओएसडी और सलाहकार नियुक्त हुए हैं। जिनपर भारी भरकम खर्चा किया जा रहा है। पूर्व भाजपा सरकार की हिम केयर योजना में नहीं दिया रहा पैसा सतपाल सती ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आते ही पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में जनता को दी जा रही सुविधाओं को बंद करने का काम किया है। जिसका ताजा उदाहरण हिम केयर योजना है। जिसमें पिछले दो महीने से सरकार ने एक भी पैसे का भुगतान भी किया है। उन्होंने बताया कि हिम केयर योजना के तहत लगभग 80 करोड़ का भुगतान किया जाना है।
लेकिन प्रदेश सरकार अपनों की सुख सुख सुविधाओं पर ज्यादा खर्च कर रही है और जरूरतमंदों व बीमार लोगों के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली हिमकेयर योजना के तहत अस्पतालों को मिलने वाला पैसा रोक दिया गया है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पूर्व भाजपा सरकार द्वारा असहाय लोगों की सुविधा के लिए शुरू की गई 3000 मासिक सहारा पेंशन योजना में भी लोगों को पैसा नहीं मिल रहा है। जबकि विधायकों को मिलने वाले विधायक निधि की तीसरी किस्त भी रोक दी गई है। जिसकी वजह से विकास कार्य ठप्प हो गए हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 34 करोड़ की विधायक निधि सरकार ने रोक कर रखी हुई है।
सरकार सीमेंट प्लांट विवाद हल करने में नहीं हुई सक्षम सतपाल सत्ती ने सीमेंट प्लांट विवाद की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार दो महीने में इस विवाद का हल निकालने में सक्षम साबित नहीं हो पाई है। जिसकी वजह से हजारों लोगों का रोजगार छिन गया है। लोग सड़कों पर हैं जबकि प्रदेश सरकार इस मामले में लगातार टालमटोल की नीति अपनाती आ रही है। गारंटियां पूरी होने वाली नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के दौरान जो 10 गारंटी दी हुई हैं, वह कभी पूरी नहीं होने वाली नहीं हैं। कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के दौरान महिलाओं को झांसा दिया था कि उन्हें हर माह 15 सौ रुपए पेंशन दी जाएगी। लेकिन अब कहा जा रहा है कि परिवार में एक महिला को ही पंद्रह सौ की पेंशन दी जाएगी, उनका भी चयन किया जाएगा। जबकि प्रदेश की तमाम महिलाएं पूछ रहे हैं कि उनके बटुए में 15 सौ रुपए कब आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने गोबर खरीदने, एक सौ रुपए किलो दूध खरीदने तथा बेरोजगारों को रोजगार देने का भी वायदा किया है। लेकिन 2 महीने बीत जाने के बाद भी यही कहा जा रहा है कि अभी थोड़ा वक्त दिया जाए और नीतियां बनाई जा रही हैं। दो माह में ले लिया 25 सौ करोड़ का लोन सतपाल सत्ती ने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रही है और जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने में अभी तक नाकाम साबित हुई है।
कहा कि भाजपा पर कांग्रेस आरोप लगाती आई है कि भाजपा सरकार ने 70 हजार करोड़ का लोन लेकर प्रदेश को पूरी तरह कर्जे में डुबो दिया है। लेकिन दो महीने में ही कांग्रेस सरकार 25 सौ करोड़ का लोन ले चुकी है और 1000 करोड़ का लोन लेने की तैयारी चली हुई है। उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा, पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी अमित सूद भाजपा नेता युवराज बौध आदि भी मौजूद रहे।