-
शिक्षाखण्ड औट में चल रहे निपुण भारत मिशन कार्यक्रम का हुआ समापन
खबर आई, पधर /औट
निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा खंड औट के प्राथमिक शिक्षकों की पांच दिवसीय अध्यापक क्षमता संवर्धन कार्यशाला का समापन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पनारसा में हुआ। कार्यशाला के समापन समारोह में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य दिले राम नेगी और केंद्रीय मुख्य शिक्षक नाउ प्रेम सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। इस अवसर पर खंड स्त्रोत समन्वयक प्राथमिक समग्र शिक्षा औट मोहन सिंह सकलानी ने जानकारी दी कि इस पांच दिवसीय कार्यशाला में खंड औट के दूसरे फेज में लगभग 44 अध्यापकों ने भाग लिया। अध्यापकों को निपुण भारत और निपुण हिमाचल के प्रमुख लक्ष्यों और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को भाषा और गणित का आधारभूत संक्रियाओं को सीखने की खेल – खेल व व्यावहारिक ज्ञान के माध्यम से निपुण बनाने के बारे में स्त्रोत व्यक्ति नीरज सकलानी , रश्मि गोयल, गिरीश कुमार और मोहन सिंह सकलानी ने अध्यापकों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की और निपुण भारत के लक्ष्य को 2026 -27 तक पूरा करने का प्रण लिया गया।
इस अवसर पर निपुण भारत की प्रतिज्ञा भी ली गई।कार्यशाला के अंतिम दिन निपुण मेले का विशेष आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पंजीकरण, शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास, रचनात्मक विकास और पूर्व गणित के विभिन्न स्टाल स्थापित किए गए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने उक्त स्टालों में लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और अध्यापकों ने बच्चों के विकास के लिए उक्त स्टालों की भूमिका पर अपने अपने विचारों से मुख्य अतिथियों को अवगत करवाया।
जिसका मुख्य अतिथि ने खूब लुत्फ लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अध्यापकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर बीआरसीसी मोहन सिंह सकलानी ने एक प्रेरणादायक गीत के माध्यम से उपस्थित अध्यापकों का मनोरंजन भी किया। गीत के बोल है हम शिक्षक हैं हम शिक्षा की तस्वीर बदल देंगे , भारत के नन्हे मुन्नों की तकदीर बदल देंगे …….
कार्यशाला में विभिन्न गतिविधियों में सबसे अच्छा कार्य निष्पादन करने वाले प्रतिभागियों का चयन करके उनको विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें पुरुष वर्ग में रिपन कुमार जेबीटी राजकीय प्राथमिक पाठशाला शारा और महिला वर्ग में श्रीमती कांता नेगी जेबीटी राजकीय प्राथमिक पाठशाला नगवाईं को चुना गया। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागी अध्यापकों को प्रतिभागिता प्रमाण- पत्र प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त मोहन सिंह सकलानी ने सभी प्रतिभागी अध्यापकों का धन्यवाद किया जिन के सहयोग से यह कार्यशाला अच्छे से संपन्न हो सकी और आह्वान किया गया कि अपनी अपनी पाठशाला में जाकर निपुण भारत मिशन को कामयाब करने के लिए कार्यशाला में सुझाए गए गतिविधियों को कक्षा कक्ष में जाकर बच्चों के साथ साझा करें और सभी बच्चों को 2026- 27 तक निपुण बनाने का लक्ष्य हासिल हो सके।
इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला प्रधानाचार्य मंगल चंद नेगी, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जानकी दास, केंद्रीय मुख्य शिक्षक चित्र सिंह , बेली राम भंडारी , देवेंद्र धरवानी, ललित शर्मा, डोले राम दुग्गल, संजय कुमार, नविता ठाकुर, भीम सिंह ठाकुर, अनिल कुमार वर्मा, अनीता गुप्ता, भुवनेश्वरी, खेमराज आदि अध्यापक उपस्थित रहे।