-
सी -विजिल ऐप से करें आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत – मनोज कुमार
लाहुल स्पीति, खबर आई केलांग
चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करने हेतू सी- विजिल ऐप (C-vigil app) का प्रावधान किया गया है जिसमें कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत फोटो, विडियो व आडियो रिकॉर्डिंग करके कर सकता है । किसी भी प्रकार के आचार संहिता उल्लंघन जैसे शराब, पैसे व मुफ्त उपहारों का आवंटन,निर्वाचकों को डराने धमकाने, घृणा फैलाने वाले सार्वजनिक भाषण, मतदाता परिवहन, फेक न्यूज पेड न्यूज की स्थिति में आम नागरिक सी विजिल ऐप के माध्यम से सूचना दे सकता है। जिसका निपटारा 100 मिनट के भीतर किए जाने का प्रावधान है।
नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता जिला लाहुल स्पीति मनोज कुमार ने क्षेत्र के नागरिको से अपील की है कि वे स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व समावेशी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए आगे आएं व लोकतन्त्र को मजबूत करने में अपना बहुमूल्य योगदान दे।