नसबन्दी विफलता पर निदेशालय से मुआवजा दिलाया जायेगा – उपायुक्त
कुल्लू, खबर आई
जिला क्षतिपुर्ति उप समिति की बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय मे समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता मे किया गया। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नागराज ने निरमण्ड के अमर सिंह पुत्र ठाकुर दास की पुरूष नसबन्दी विफलता पर शिकायत बारे अवगत करवाया। इस पर उपायुक्त एवं अध्यक्ष ने शिकायतकर्ता को दी जाने वाली मुआवजा राशि के बारे मे निदेशालय से पत्राचार कर मुआवजा दिलाने के निर्देश दिये।
बैठक में डा़ हीरा लाल, डा. नरेश, डा.उषा शर्मा, डा. राजेश शर्मा सहित उप समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।