मुख्य समाचार

शिमला – कॉलेज की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या की

शिमला –  कॉलेज की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या की

शिमला (खबर आई संवाद सूत्र)

कॉलेज की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या की –

शिमला के रोहडू से कॉलेज की छात्रा की आत्महत्या की घटना सामने आई है  सूत्रों से ज्ञात हुआ कि उक्त छात्रा ने चूहे मारने वाली दवाई खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें सूचना मिली कि एक लड़की ने जहर खा लिया है। लड़की को सिविल अस्पताल रोहड़ू पहुंचाया गया। लड़की ने माैत से पहले पुलिस को बयान दिए कि वह सरस्वती नगर कॉलेज सावड़ा में द्वितीय वर्ष की छात्रा है।

  पुलिस  को दिए बयान में लड़की ने  कहा कि वह किराए के कमरे में अकेली रहती थी। और कुछ दिनों से मानसिक तनाव से परेशानी थी, इस के चलते उसने बाजार से चूहों  मारने वाली दवाई का पैकेट खरीद लाई और खा लिया। उक्त छात्रा ने  दम तोड़ दिया।

      मृतक छात्रा की पहचान नितिका निवासी पुजारली नंबर-2 के तौर पर हुई है। मृतक छात्रा ने पुलिस को खुद बयान दिए हैं, इसके बावजूद भी पुलिस अपने तरीके से जांच कर रही है। शव का मेडिकल करवाया जा रहा है।

   इसके अलावा मृतका के परिजनों से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी। डीएसपी रोहडू चमन लाल का कहना है कि प्राथमिक जांच में मानसिक तनाव से  परेशान होकर जहर खाने का मामला लग रहा है। फिर भी पुलिस हर दिशा से जांच कर रही है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts