शिमला (खबर आई ब्यूरो )
प्रदेश में एक बार फिर से बरसेंगे बादल, अगले 4 दिनों तक बर्फबारी व बारिश होने के आसार
हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड व शीत लहर बदस्तूर जारी है। कल से प्रदेश में मौसम एक बार फिर से बरसने को तैयार है। प्रदेश में अगले 4 दिन तक पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी वही निचले क्षेत्रों में बारिश होने के आसार है।
लाहुल स्पीति का मुख्यालय केलांग का तापमान – 11 डिग्री सेल्सियस सबसे कम दर्ज किया गया है। इसके अलावा कल्पा का – 4.6, मनाली का -2.2, नारकंडा का -1.1, शिमला का न्यूनतम तापमान 0.6, सुंदरनगर और भुंतर का 0.1, सबसे गर्म ऊना जिला का न्यूनतम तापमान 0.5, हमीरपुर का 0.8 पालमपुर और सोलन का न्यूनतम तापमान 1 और कांगड़ा, मंडी का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस है। अभी भी कई जिलों में धुंध और कड़ाके की ठंड बनी हुई है।