मुख्य समाचार

उपमंडल पधर में  सफाई व्यवस्था होगी चकाचक – सुरजीत सिंह, एस डी एम 

उपमंडल पधर में  सफाई व्यवस्था होगी चकाचक – सुरजीत सिंह, एस डी एम 

उपमंडल पधर में  सफाई व्यवस्था होगी चकाचक – सुरजीत सिंह, एस डी एम

ललित ठाकुर, खबर आई पधर

उपमंडल पधर में अब सफाई व्यवस्था चकाचक होगी । बस स्टैंड के पास बने सार्वजनिक सौचालय में सफाई व्यवस्था न होने से मीडिया द्वारा समाचार प्रकाशित करने के बाद एसडीएम पधर सुरजीत सिंह सौचालय का निरीक्षण करने पहुंचे। आपको बता दें कि पधर उपमंडल में एक मात्र सार्वजनिक सौचालय होने से उसकी सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी। मीडिया में समाचार छपने के बाद पधर प्रशासन भी हरकत में आ गया।
पधर प्रशासन की तरफ से एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने सौचालय का निरीक्षण किया और पाया कि जो खबर मीडिया में छपी थी वो सही है। उन्होंने देखा कि सौचालय के साथ लगते नाले में भी बहुत गन्दगी है जिस कारण नाले की भी सफाई करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ था कि पधर में सफाई व्यवस्था बन्द है इस बारे में स्थानीय प्रधान व बीडियो से बात हुई है एक हप्ते के बाद सफाई व्यवस्था चकाचक हो जाएगी जिसके लिए टेंडर भी हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सौचालय के लिए और जगह तलासी जायगी ताकि एक सौचालय का और निर्माण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि सौचालय की मुरम्मत के लिये कुछ दिन सौचालय बन्द करना पड़ सकता है जिसके लिए लोगों का सहयोग जरूरी है । ताकि इसकी सफाई हो सके। वही एसडीएम ने कहा कि नाले में सफाई अभियान चलाकर व्यवस्था सुधारी जायगी और अगर कोई भी कूड़ा फेंकता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्यवाई की जायेगी।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts