पुलिस के हत्थे चढ़ा चिट्टा तस्कर-
बिलासपुर, खबर आई सूत्र
नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने एक युवक को चिट्टे के साथ धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपी
युवक से 20.61 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम शविवार देर शाम को डियारा सेक्टर की तरफ गश्त पर थी। इसी दौरान एक युवक डियारा सेक्टर की तरफ से पैदल आ रहा था। लेकिन पुलिस टीम को देखकर युवक घबरा गया और उसने अपनी जेब से एक पुड़िया जैसी निकालकर मैदान की तरफ फैंक दी।
पुलिस टीम ने युवक को शक के आधार पर पकड़ लिया और फेंकी हुई पुड़िया को चेक किया तो उसमें 20.61 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान सुनील कुमार, उर्फ डैनी, निवासी खैरियां, तहसील सदर जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही उससे पूछताछ शुरू कर दी है।