मुख्य समाचार

चिट्टा नशेड़ियों की धर पकड़ विशेष समिति के मुख्य सदस्य की कार को टक्कर मार फरार हुए चिट्टा नशेड़ी

चिट्टा नशेड़ियों की धर पकड़ विशेष समिति के मुख्य सदस्य की कार को टक्कर मार फरार हुए चिट्टा नशेड़ी
  • चिट्टा नशेड़ियों की धर पकड़ विशेष समिति के मुख्य सदस्य की कार को टक्कर मार फरार हुए चिट्टा नशेड़ी, –

मंडी, खबर आई पधर

उपमंडल पधर के हरड़गलू – नारला कालेज सड़क मार्ग में चिट्टा नशेड़ी एक कार को टक्कर मारकर फरार हो गए। पधर पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार चिट्टा नशेड़ियों की धर पकड़ को बनाई गई विशेष समिति के मुख्य सदस्य किरण चौहान को मार्ग में ढाडू गांव के पास खरीद फरोख्त की सूचना मिली। जिस पर किरण चौहान ढाडू गांव पहुंचे। जहां कार नंबर एचपी 76-0655 में सवार तीन युवकों से पूछताछ की तो वह स्पष्टीकरण नहीं दे पाए। मुख्य सदस्य किरण चौहान ने जैसे ही युवकों की जेब की तलाशी शुरू की तो कार चालक ने विपरीत दिशा से कार को भगा दिया। जिससे किरण चौहान की कार की एक तरफ की खिड़की पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस थाना में दर्ज करवाई।

स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो जलेहड़ गांव का एक युवक यहां नशेड़ियों को चिट्टे की सप्लाई करता है। जो चिट्टा सप्लाई के मामले में पहले भी पुलिस हिरासत में रह चुका है। लेकिन मात्रा कम बरामद होने के चलते जमानत पर बाहर आ गया है। युवक ने फिर से चिट्टे के कारोबार का काला धंधा शुरू कर दिया है। जिससे युवा पीढ़ी गर्त में जा रही है। ग्रामीणों ने इस तरह का काला कारोबार करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।
थाना प्रभारी सौरभ ठाकुर ने बताया कि घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।

 

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts