लाहुल स्पीति (खबर आई संवाददाता )
प्युकर में गोचि उत्सव के उपलक्ष पर ‘बच्चों के अधिकार’ विषय पर जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन-
लाहुल स्पिति के मुख्यालय केलांग के समीप गांव प्युकर में गोचि उत्सव के उपलक्ष पर ‘बच्चों के अधिकार’ विषय पर जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी श्री जोगिंदर कुमार ने बताया की प्युकर पंचायत न केवल जिला लाहुल स्पीति के लिए प्रेरणा स्त्रोत है, बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल है जहाँ बेटी पैदा होने के उपलक्ष पर उत्सव मनाया जाता है।
कार्यशाला में अपने विचार प्रकट करते हुए संरक्षण अधिकारी संस्थागत श्री जोगिंदर कुमार ने बाल अधिकारों की पृष्ठभूमि व विभिन्न बाल संरक्षण कानूनों के बारे में बात रखी, इसके अलावा स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट की भूमिका के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों से जुड़े हुए मामलों में पुलिस को विशेष सौहार्द के साथ कार्य करना होता है, तथा चाइल्ड इन कॉन्फ्लिक्ट विथ लॉ अर्थात विधि के साथ संघर्ष वाले बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करना होता है।
ओएससी से कुमारी आशा ने one stop center की कार्यप्रणाली व इसमें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया। सामाजिक कार्यकरता श्री श्याम लाल ने बाल श्रम व बाल विवाह विषयों पर अपने विचार रखे।
कार्यशाला में जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा हीरानंद, स्थानीय पंचायत प्रधान ब स्थानीय प्रबुध् लोग सदस्य शामिल रहे।