-
असेंट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बाल संसद का हुआ आयोजन –
मंडी, खबर आई पधर
असेंट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पधर में बाल संसद का गठन उप प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर की अध्यक्षता में, प्राध्यापक कल्पना शर्मा, शशि ठाकुर और ममता ठाकुर की देख रेख में सम्पन हुआ। जिसमे जमा एक कक्षा के विज्ञान संकाय के कृष ठाकुर को स्कूल का कैप्टन चुना गया वही उप कैप्टन के लिए जमा दो कक्षा की इशिका को चुना गया। अनुसासन का हेड जमा दो मेडिकल के पंकज को तथा इसके सहयोगी जमा एक कक्षा के साहिल को चुना गया। सुरक्षा का जिम्मा जमा एक कक्षा की श्रुति तथा इसके सहयोग के लिए उदय कुमार को सर्वसम्मति से चुना गया विद्युत विभाग की जिमेवारी जमा एक कक्षा के मुकुल को दी गई तथा सहयोग के लिए दसवीं कक्षा की प्रिया को दी गई।
स्वच्छता का जिम्मा जमा एक कक्षा के हर्षित ने लिया और इसके सहयोग के लिए नवम कक्षा के भुवनेश को चुना गया जल प्रबंधन की जिमेवारी जमा एक कक्षा के योतिष को दी गई तथा सहयोग के लिए छठी कक्षा के अरव को चुना गया। खोया पाया की मुखिया जमा एक कक्षा की श्रुति को चुना गया तथा इसके सहयोग के लियेजामा एक कक्षा के गौरव को चुना गया। डिस्प्ले बोर्ड की मुखिया जमा दो कक्षा के रोहित तथा सहयोग के लिए जमा एक कक्षा की अभिलाषा को चुना गया। म्यूजिक सिस्टम का हेड जमा एक कक्षा का आशीष तथा सहयोग के लिए जमा दो कक्षा की कुमकुम को चुना गया प्रेस सचिव के लिए जमा एक कक्षा के मोहित को चुना गया तथा सहयोग के लिए दसवीं कक्षा की पूजा को चुना गया।
इसके साथ ही विद्यालय में बैग फ्री डे भी मनाया गया। विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी के माध्यम से छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया। जिसमें काउंसलिंग से ले कर सेवा कलांस का भी आयोजन किया गया। विभिन्न एक्टिविटी में आज फ्रेशर पार्टी का भी आयोजन किया गया। जिसमे नए पुराने सभी बच्चों पार्टी का भरपूर मनोरंजन लिया अंत में सभी बच्चों ने डी जे पर भरपूर मनोरंजन किया।
प्रधानाचार्य श्री गुलाब सिंह चौहान ने सभी बच्चों को शुभ कामनाएं दी तथा उनके उज्वल भविष्य को कामना की।