मुख्य समाचार

चौहारघाटी के कुटगढ़ स्कूल में भूकंप से बचाव के लिए बच्चों ने किया अभ्यास

चौहारघाटी के कुटगढ़ स्कूल में भूकंप से बचाव के लिए बच्चों ने किया अभ्यास
  • चौहारघाटी के कुटगढ़ स्कूल में भूकंप से बचाव के लिए बच्चों ने किया अभ्यास

ललित ठाकुर,खबर आई पधर

चौहारघाटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुटगढ़ मे मंगलवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। जैसे ही विद्यार्थियों को महसूस हुआ कि यह भूकंप है तो सभी विद्यार्थियों ने कतार में खुले एवं सुरक्षित स्थान की और अपने सिर को स्कूल बैग से ढक कर निकले। कुछ विद्यार्थी मजबूत डैस्क के नीचे छिपे गए । दरअसल भूकंप आया नहीं था बल्कि प्रशासन के दिशा निर्देश पर स्कूल में भूकप की मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य हरि सिंह एवम प्रवक्ता इतिहास अनिल कुमार सहित अन्य शिक्षको ने विद्यार्थियों को भूकम्प से बचने के तरीके बताए।

हरि सिंह चौहान ने कहा कि भूकंप की दृष्टि से जिला मण्डी का यह स्कूल बेहद संवेदनशील है। यह स्थान जोन ए में पड़ता है अत विद्यार्थियों को स्कूल में , घर में, गाड़ी में एवं अन्य स्थानों में तथा साथ में अपने प्रियजनों एवं आसपास के लोगों को भी इस आपदा से बचाव के तरीके बताने के लिए प्रोत्साहित किया गया । इस मॉक ड्रिल के दौरान असुरक्षित विद्यार्थियों को स्ट्रैचर की मदद
से बाहर निकाल कर उनका प्राथमिक उपचार भी किया।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts