साढ़े 11 किलो चरस के साथ पकड़े मुख्य तस्कर कालिदास की 6 गाड़ियां व 2 घरों सहित 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति सीज – शालिनी अग्निहोत्री
मंडी, खबर आई सूत्र
मंडी पुलिस ने नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ बीती रात बड़ी करते हुए दो तस्करों मंडी के काली दास व कुल्लू जिला के बंजार निवासी टेक सिंह को 11 किलो 584 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा है। वहीं अब इस मामले में धरे गए मुख्य चरस तस्कर कालीदास की पुलिस ने एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति सीज कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंडी की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करने के साथ ही जांच में जुटी हुई है। बताया कि पुलिस ने नशे का अवैध कारोबार करने वालों की संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी अग्निहोत्री ने बताया कि बीती रात जिला पुलिस की एक टीम ने बालीचौकी में दबिश दी और सर्च ऑपरेशन के बाद वहां पर मंडी जिला के बल्ह के ढाबण निवासी कालिदास व कुल्लू के एक व्यक्ति से इनोवा कार में 11 किलो 584 ग्राम चरस बरामद की। इसके बाद पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की। जोकि देर रात तक जारी रही। बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी कालिदास की करीब एक करोड़ की संपत्ति जिसमें करीब दो लाख पांच हजार रूपये कैश,16 लाख की ज्वैलरी, सात बैंक पास बुक, दो मकान, 6 गाड़ियां, जिसमें 3 ट्रक,1 पिकअप, 1 सैंट्रो व एक इनोवा कार शामिल है, को सीज किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी कालीदास मंडी शहर के साथ लगते सौली खड्ड में
कबाड़ का काम करता है। पुलिस द्वारा छापा मारने पर इसके कबाड़ स्टोर से भी 23 किलो तांबे की तार व 123 किलो के करीब अन्य प्रकार का धातु भी जब्त किया है।
शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मुख्य सरगना कालीदास की संपत्ति की जांच के लिए एएसपी के नेतृत्व में एक एसआईयू का गठन किया जाएगा, जिसमें पांच सदस्य होंगे। यह टीम नशे के कारोबार में संलिप्त पकड़े गए मुख्य आरोपी की संपत्ति की जांच करेगी। कहा कि कि नशे का अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।