मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने किया जिला क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू का निरीक्षण

मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने किया जिला क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू का निरीक्षण
  • मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने किया जिला क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू का निरीक्षण

  • क्षेत्रीय अस्पताल में बन्द पड़ी अल्ट्रासाउंड सुविधाओं को फिर से आरंभ किए जाने से आम जनता को मिलेगा लाभ

कुल्लू, खबर आई ब्यूरो

मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा, वन,पर्यटन एवं परिवहन सुन्दर सिंह ठाकुर ने आज क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू का निरीक्षण किया तथा उन्होंने यहां बन्द पड़ी अल्ट्रासाउंड सुविधाओं को फिर से आरंभ किया।
उन्होंने कहा कि यहां अल्ट्रासाउंड की सुविधा काफी समय से बंद पड़ी थी जिससे यहां के लोगों को विशेषकर गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था आज यहां अल्ट्रासाउंड की सुविधा पुनः आरंभ की गई है जिससे कि यहां के लोगों को लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मुफ्त दी जाने वाली दवाओं तथा सिविल सप्लाई के माध्यम से उपलब्ध की जाने वाली सस्ती दवाओं की दुकानों को अब अस्पताल के साथ गेट साथ ही शिफ्ट किया जाएगा, जिससे कि आम जनों को दवाओं में सस्ती तथा मुफ्त दवाओं का लाभ मिल सके, व इसके लिए उन्हें दूर न जाना पड़े।

कुल्लू जिला क्षेत्रीय अस्पताल के अधिकारियों के साथ मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर

उन्होंने कहा कि यहां पर एक  डिसेबिलिटी अर्ली इंटरवेंशन सेंटर का निर्माण किया जाएगा जिसके बनने के पश्चात यहां पर अपंगता से ग्रसित बच्चों को सही समय पर उनकी अपंगता का पता लगाकर उनका उपचार शुरू किया जाएगा जिससे कि वह परमानेंट डिसेबिलिटी होने से उनको बचाया जा सकेगा। इसके निर्माण के लिए बीएसएनएल को टेंडर दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह अपने आप मे इस तरह का पहला ऐसा सेंटर होगा  जिसमें कार्य के लिए एक डेडीकेटेड भवन का निर्माण कर उसके लिए डेडीकेटेड स्टाफ नियुक्त किया जाएगा तथा कुछ अन्य मेडिकल ऑफिसर की व्यवस्था करने की भी सरकार से मांग की जाएगी । जोकि इस क्षेत्र के लोगों के लिए काफी लाभप्रद होगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य चिकित्सा अधिकारी भी उपस्थित रहे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts