मुख्य समाचार

मुख्यमंत्री कल केलंग में लाहुल शरद उत्सव का करेंगे शुभारंभ

मुख्यमंत्री कल केलंग में लाहुल शरद उत्सव का करेंगे शुभारंभ
  • मुख्यमंत्री कल केलंग में लाहुल शरद उत्सव का करेंगे शुभारंभ –

  • विभिन्न योजनाओं के करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास –

लाहुल स्पीति, खबर आई केलंग

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 25 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के मुख्यालय केलंग पहुंचेंगे। जहां पर वह पुलिस ग्राउंड में आयोजित होने वाले लाहुल शरद उत्सव का शुभारंभ करेंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि योजना को भी लॉन्च करेंगे।मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कल 25 फरवरी रविवार को जिला मुख्यालय पर अनेक विकासात्मक योजनाओं के शिलान्यास करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण भी करेंगे।

मुख्यमंत्री सुबह 10:55 पर स्टिंगरी हेलीपैड पर उतरेंगे। उसके बाद वह सड़क मार्ग से 11:15 बजे पुलिस ग्राउंड केलंग पहुंचेंगे। जहां पर वह लाहुल शरद उत्सव का शुभारंभ करेंगे। उसके बाद वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद 1:45 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से शिमला लौट जाएंगे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts