शिमला (खबर आई संवादसूत्र)
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू आज लौटेंगे शिमला
वित्त विभाग की बुलाई बैठक,ओपीएस पर हो सकती चर्चा!
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू आज 12 दिन बाद शिमला लौटेंगे। दिल्ली में 7 दिन का क्वारेंटीन अवधि पूरा करने के बाद वह शिमला पहुंचेंगे। उन्होंने आज दोपहर बाद वित्त विभाग के साथ बैठक रखी है। इसमें मुख्य सचिव आरडी धीमान, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना व वित्त सचिव अक्षय सूद भी मौजूद रहेंगे।
सूत्रों की माने तो आज की बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली के ड्राफ्ट पर चर्चा की जा सकती है। राज्य सरकार 28 दिसंबर की बैठक से पहले ओपीएस को लेकर ड्राफ्ट अंतिम चरण देना चाह रही है,ताकि इस मसौदे को नॉन पेंशन स्कीम (NPS) कर्मियों के समक्ष रखा जा सके।
हिमाचल में 1.30 लाख से ज्यादा NPS कर्मचारियों की नजरे सुक्खू सरकार पर टिकी हुई है। आज की बैठक में ओपीएस के ड्राफ्ट को फाइनल रूप देने का प्रयास होगा। बाद में इस ड्राफ्ट को कैबिनेट में चर्चा के लिए लाया जाएगा।