अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की घोषणा को किया पूरा – भुवनेश्वर गौड़
कुल्लू, खबर आई
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर आज एक कार्यक्रम का आयोजन शुभम होटल कटराइं में किया गया जिसमें मनाली विधानसभा के विधायक भुवनेश्वर गौड़ मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विधायक ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका में महिला मजदूर आंदोलन के प्रसंग में पहली बार वर्ष 1909 में इस दिवस को मनाने की शुरुआत हुई थी। इस वर्ष के महिला दिवस को मनाने के लिए इस वर्ष का थीम “डिजिट आल” लैंगिक समानता के लिए प्रौद्योगिकी एवं नवाचार के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा की देश के विकास में जितना योगदान पुरुषों का है उतना ही महिलाओं का भी है। पूर्व में पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं का स्थान गौण था लेकिन वक्त के साथ महिलाएं घर की चारदीवारी पार करके राष्ट्र निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दे रही हैं।
खेल जगत से मनोरंजन जगत तक, राजनीति से लेकर सैनिक क्षेत्र तथा रक्षा मंत्रालय तक महिलाएं बड़ी भूमिका निभा रही हैं। महिलाओं की भागीदारी को हर क्षेत्र में बढ़ावा देने व महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है परन्तु इस वर्ष 8 मार्च को होली का अवकाश होने के कारण इसे आज के दिन में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा की सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा के आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से महिला एवं बाल विकास की योजनाओं से महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है परियोजना क्षेत्र में वर्ष 2022-23 में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना के अंतर्गत 10 माताओं व 16 बच्चों को 48 हजार की राशि आवंटित की गई है। बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत प्रथम घटक में 16 बेटियों को प्रति बेटी 21000 रुपये के हिसाब से 336000 रुपये की राशि आवंटित की गई है।
उन्होंने बताया कि बेटी है अनमोल योजना के द्वितीय घटक में छात्रवृत्ति के रूप में 232 बेटियों को 430750 रुपये की राशि आवंटित की गई है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 16 बेटियों को 51 हजार प्रति बेटी के हिसाब से 816000 रुपये की राशि आवंटित की गई है।
विधवा पुनर्विवाह योजना के अंतर्गत एक महिला को 65 हज़ार रुपये की राशि आवंटित की गई है इसके साथ ही मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत 13 अभिभावकों को प्रति 31000 रुपये के हिसाब से 403000 रुपये की राशि आवंटित की गई है।
इसके अतिरिक्त जिला कुल्लू में 7 अक्टूबर 2022 से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का आरंभ हुआ है। जिसका उद्देश्य पंचायत एवं आंगनवाड़ी केंद्र पर लैंगिक आधार देश व प्रदेश में महिलाओं के पुरुषों की तुलना में अनुपात की कमी को दूर करने के लिए तथा भ्रूण हत्या को रोकने व समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करने के लिए जागरूकता लाना है। उन्होंने विभिन्न सांस्कृतिक कार्य प्रस्तुति के लिए तथा रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को भी पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथि ने विंटर कार्निवल में झांकियों में भाग लेने वाली 177 महिला मंडलों को मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई प्रोत्साहन राशि 20000 प्रति महिला मंडल भी चेक भी महिलाओं को वितरित किए। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 10 हजार रुपये की राशी दी जाती थी। इस अवसर पर एसडीएम सुरेन्द्र, बीडीओ ओशिन शर्मा,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवेंद्र नेगी, विद्या नेगी, हरि चंद शर्मा, हीरालाल विभु, सहित अन्य उपस्थित थे।