धर्मशाला (खबर आई संवाद सूत्र)
मुख्यमंत्री अचानक दिल्ली रवाना, मंत्रिमंडल गठन बना सिर दर्द –
दिल्ली हाईकमान से मंत्रिमंडल को लेकर होगी चर्चा
सूत्रों के हवाले से सुखविंदर सुक्खू दिल्ली में पार्टी के महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हाईकमान से चर्चा करेंगे।
शिमला जिले से विक्रमादित्य सिंह, रोहित ठाकुर, मोहन लाल ब्राक्टा, सोलन से धनीराम शांडिल व संजय अवस्थी, राम कुमार, सिरमौर से हर्षवर्धन चौहान, बिलासपुर से राजेश धर्माणी, कांगड़ा से चंद्र कुमार, सुधीर शर्मा, रघुबीर सिंह बाली, संजय रत्न, किन्नौर से जगत सिंह नेगी, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर और कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर का नाम मंत्री की रेस में है। इन्हीं में से 9 से 10 मंत्री बनाए जाने हैं। अब यह देखना है कि किस विधायक के झोले में क्या पद जाता है।