-
चाउ चाउ कांग नीलदा पीक के लिए 7 सदस्यीय पर्वतारोहित रवाना
लाहुल स्पीति, खबर आई काजा
स्पीति के 6303 मीटर की ऊंचाई चाउ चाउ कांग नीलदा पीक के लिए 7 सदस्यीय पर्वतारोहित को अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन ने हरी झंडी देकर रवाना किया। यह दल मतदान को लेकर भी मतदाताओं को संदेश देगा। कॉमिक से अपना ट्रैक शुरू करेंगे और 25 मई से पहले अपना ट्रैक पूरा करेंगे। पर्वतारोही राहुल की अगुवाई में इशानी, निकिता ठाकुर, शुभम विस्ट, साहिल मलिक, आकाश अग्रवाल और आरोन शेरपा शामिल है ।
अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन ने कहा कि चाउ चाउ कांग नीलदा पीक के जा रहे पर्वतारोही दल ने मतदान के प्रति भी संदेश दिया है कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। लोग अपने मतदान को लेकर काफी जागरूक है। इसके साथ ही पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में काफी रुझान है। उन्होंने कहा स्पीति में बहुत से पर्वत है जिन्हें चढ़ने के लिए देश दुनिया से लोग आते है। यहां के लोगों को इस से रोजगार मिलता है साथ ही साथ टूरिज्म को भी मजबूती मिलती है। सात सदस्यीय पर्वतारोही दल पहली बार उक्त पर्वत को चढ़ने जा रहें । इन सब को हार्दिक शुभकामनाएं।