चंडीगढ़ पीजीई की नई पहल, आपातकालीन में हार्ट पेशेंट्स का सीधे एडवांस कार्डियक सेंटर में होगा इलाज –
चंडीगढ़, खबर आई सूत्र
देशभर में हर वर्ष हार्ट अटैक से हजारों लोगों की मौत हो रही है। ऐसे मरीजों को इमरजेंसी में तत्काल प्रभावी इलाज मिल सके इसके लिए चंडीगढ़ पीजीई ने एक नई पहल करने जा रहा है। इसके तहत अब विशेषज्ञों द्वारा जिन मरीजों को तुरंत कार्डियक केयर पीजीई रेफर किया जाएगा। उन्हें एडवांस ट्रॉमा सेंटर (ATC) ले जाने की बजाय इलाज के लिए सीधा कार्डियोलॉजी विभाग के हार्ट कमांड सेंटर में विशेषज्ञों के पास ले जाया जाएगा। वहीं पीजीई कार्डियोलॉजी विभाग और अन्य विभागों के बीच बेहतर तालमेल बढ़ाने पर भी काम कर रहा है। ताकि मरीज को समय पर प्रभावी देखभाल मिल सके।
बता दें कि मौजूदा समय में पीजीआई इमरजेंसी एरिया में पहुंचने वाले मरीजों का पहले डॉक्टर निरीक्षण करते हैं और उनकी स्थिति जांचते हैं। यदि मरीज कार्डियक इमरजेंसी से जुड़ा पाया जाता है तो उन्हें कार्डियक विभाग में आगे इलाज के लिए भेज दिया जाता है। यह प्रक्रिया काफी लंबी होती है और कार्डियक मरीजों की नाजुक स्थिति में देखभाल में देरी पैदा होती है। इस नए प्रयास के तहत कार्डियोलॉजी विभाग के हार्ट कमांड सेंटर को भी मजबूत करने पर काम चल रहा है, जिसमें स्टाफ और इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जाना शामिल है। नई पहल के बाद सेंटर में मरीजों की संख्या बढ़ेगी। जानकारी के मुताबिक अगले कुछ महीनों में यह नई कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक से सबसे ज्यादा मौतें 45 से 59 साल की उम्र में हुई हैं। वहीं ज्यादातर पुरुष ही हार्ट अटैक के शिकार होते हैं। 2021 में हार्ट अटैक से 24,510 पुरुषों की मौत हुई है। जबकि 3,936 महिलाओं की मौत हुई। हार्ट अटैक की वजहों में खराब खान-पान, डिप्रेशन और स्मोकिंग आदि हैं। अब नौजवान और सेहतमंद लोगों की भी हार्ट अटैक से जान जा रही है। 10 साल में करीब सवा दो लाख भारतीयों की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी है।