आज रात से कई जिलों में मेघ बरसने के आसार, हिमाचल के किसानो एवं बागवानो की उम्मीद जगी

आज रात से कई जिलों में मेघ बरसने के आसार, हिमाचल के किसानो एवं बागवानो की उम्मीद जगी

आज रात से कई जिलों में मेघ बरसने के आसार

हिमाचल के किसानो एवं बागवानो की उम्मीद जगी

हिमाचल प्रदेश में कल से बादल बरसने की आस बनी हुई है मौसम विज्ञान  शिमला के निदेशक जानकारी देते हुए कहां कि लाहुल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू ,शिमला, चंबा, सिरमौर और कांगड़ा जिले के ऊंचे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी तथा बारिश होने की संभावना है। इन क्षेत्रों को येलो अलर्ट के निर्देश जारी किया गए है।

 मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बर्फबारी होती है तो हिमाचल के किसानो एवं बागवानी  अमृत साबित होगी। इसके साथ साथ पर्यटन कारोबारियों और सैलानियों को भी बर्फबारी होने की आस बंध गई है, क्योंकि इस बार चंबा, लाहुल-स्पीति और किन्नौर के अधिक ऊंचे क्षेत्रों को छोड़कर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में बर्फवारी नहीं हुई थी। जिससे हिमाचल के किसानों में बागवानो के साथ साथ पर पर्यटन कारोबारीयो के चेहरे मायूस थे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts