मंडी- पठानकोट राजमार्ग में सड़क धंसने से सीमेंट से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त
मंडी, खबर आई पधर
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला स्थित मंडी- पठानकोट नेशनल हाईवे में सड़क धंसने से सीमेंट से भरा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। यह हादसा बुधवार प्रातः करीब साढ़े आठ बजे हुआ।
बिलासपुर से सीमेंट लेकर जोगेंद्रनगर जा रहा बड़ा ट्राला महेड़ के पास सड़क धंसने से पलट गया। हादसा सड़क के कलवर्ट के धंसने की वजह से बताया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में सीमेंट के 500 बैग भरे हुए थे।
उल्लेखनीय है कि मंडी पठानकोट नेशनल हाईवे बरसात के कारण जगह जगह पर क्षतिग्रस्त हुआ है। एनएचएआई द्वारा क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरुस्त करने के कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। नतीजतन जगह-जगह पर इस तरह के हादसे हो रहे हैं।
डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने बताया कि मंडी पठानकोट नेशनल हाईवे में महेड़ के पास सीमेंट से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। ट्रक चालक बिल्कुल सुरक्षित है। पुलिस घटना के कारणों की छानबीन कर रही है।