-
बद्दी के ईपीएफओ ऑफिस में सीबीआई ने मारा छापा, रिश्वत लेने के आरोप में क्षेत्रीय आयुक्त समेत तीन गिरफ्तार –
शिमला, खबर आई ब्यूरो
कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) के बद्दी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में अनियमितताओं की शिकायत पर बीते दिन सीबीआई ने छापा मारा। इस दौरान सीबीआई ने ईपीएफओ, बद्दी (हिमाचल) के क्षेत्रीय आयुक्त और प्रवर्तन अधिकारी तथा एक निजी सलाहकार को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई की रेड से पूरे औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। सूत्र बताते हैं कि अभी इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने इस कार्रवाई को गुपचुप तरीके से अंजाम दिया।