-
सीबीआई ने आयकर अधिकारी को 4 लाख रुपए रिश्वत लेता किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, खबर आई
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो सीबीआई ने शुक्रवार को मुंबई में आयकर अधिकारी को 4 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके मामा जो एनआरआई हैं, की संपत्ति की बिक्री के संबंध में टीडीएस प्रमाणपत्र जारी करने के लिए शिकायतकर्ता से आयकर अधिकारी ने 5.4 करोड़ की संपत्ति की एवज में कुल सौदे के 2 प्रतिशत लाभ की मांग की थी। बातचीत के बाद संपत्ति के सौदे का मूल्य 1 प्रतिशत कम कर दिया गया। इसके बाद आरोपी शिकायतकर्ता से 4 लाख रुपए लेने पर पर सहमत हुआ।
शिकायत मिलने पर सीबीआई ने अपना जाल बिछाया और शिकायतकर्ता ने आरोपी आयकर अधिकारी को मुंबई स्थित उसके कार्यालय में बुलाया। इस दौरान सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए आयकर अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इसके बाद सीबीआई ने आरोपी आयकर अधिकारी के आवास की तलाशी ली गई। जिसमें 15 लाख रुपए की नकदी के अलावा सोने के आभूषण, अचल व चल संपत्तियों में निवेश से संबंधित कागजात बरामद हुए, जिनकी जांच की जा रही है। सीबीआई के मुताबिक 17वीं मंजिल, एयर इंडिया बिल्डिंग, नरीमन पॉइंट मुंबई में कार्यरत आरोपी आयकर अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।