नेहरू युवा केन्द्र केलांग द्वारा ‘कैच द रेन’ का कार्यक्रम आयोजित –
लाहुल स्पीति, खबर आई
नेहरू युवा केन्द्र केलांग द्वारा दिनांक 25 फ़रवरी 2023 को कैच द रेन कार्यक्रम के तीसरी अवस्था का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम महिला मंडल अप्पर केलांग में आयोजित किया गया। नेहरू युवा केन्द्र केलांग के उपनिदेशक राम सिंह ने सभी सदस्यों व युवाओं को वर्षा व बर्फ के जल के क्षय को रोकने व उसका सही ढंग से उपयोग करने के लिए शपथ दिलाई। ताकि भविष्य में आने वाली पीढ़ी को जल से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
आजकल के युग में आधुनिक तकनीकों से कृषि करना शुरु कर दिया है जिससे किसानों को उनके फ़सल का सही दाम मिलता है।और अंत में सभी युवाओं व महिलाओं को कार्यक्रम का टैगलाइन बताते हुए कहा कि वर्षा व बर्फ के जल को जब चाहे, जहाँ चाहे इकठ्ठा करके रखना चाहिए