मुख्य समाचार

कुल्लू में नाबालिग स्कूली बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में केंद्रीय मुख्य अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज, आरोपी फ़रार

कुल्लू में नाबालिग स्कूली बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में केंद्रीय मुख्य अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज, आरोपी फ़रार
  • कुल्लू में नाबालिग स्कूली बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में केंद्रीय मुख्य अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज, आरोपी फ़रार –

कुल्लू, खबर आई सूत्र

कुल्लू में एक शिक्षक द्वारा प्राथमिक स्कूल में पढ़ने बाली नाबालिग छोटी बच्चियों के साथ अश्लील शारीरिक छेड़छाड़ करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। मामले के अनुसार शिक्षक प्राथमिक कक्षाओं की लगभग आधा दर्जन छोटी बच्चियों के साथ लंबे समय से अश्लील हरकतें करता आ रहा था। जिसका खुलासा होने पर बच्चियों के कुछ अभिभावकों ने महिला थाने में अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय के साथ खराहल घाटी की सरकारी केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला में तैनात केंद्रीय मुख्य अध्यापक द्वारा लंबे समय से स्कूल में पढ़ने वाली छोटी बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करता आ रहा था।

जिसका खुलासा पिछले दिनों कुछ बच्चियों द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन में शिकायत करने के साथ ही अपनी मां को बताने के साथ हुआ है। शिकायत मिलने पर चाइल्ड हेल्पलाइन व चाइल्ड वेलफेयर की टीम ने संयुक्त तौर पर स्कूल का दौरा किया और प्रताड़ित बच्चियों से बातचीत की। तो पाया गया कि स्कूल में पढ़ने वाली अधिकतर बच्चियां बहुत बुरी तरह से भयभीत है और उन्होंने हेल्पलाइन की टीम को अपनी सारी समस्या बताई। उसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम बच्चियों के अभिभावकों को लेकर जिला मुख्यालय पर स्थित महिला थाना में पहुंची और वहां पर आरोपी केंद्रीय मुख्य अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

हालांकि महिला थाना में पहुंचकर कुछ अभिभावकों ने आरोपी अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज करवाने से इनकार कर दिया। जबकि कुछ महिलाएं आरोपी अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए अड़ी रही और अंततः अध्यापक के खिलाफ महिला थाना में मामला दर्ज हो गया है।

वहीं एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि अध्यापक के खिलाफ नाबालिग स्कूली बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस का मामले की जांच कर रही है।

उधर प्रताड़ित बच्चों के अभिभावकों से बातचीत करने पर केवल दो अभिभावकों ने ही आरोपी अध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। जबकि कुछ अभिभावकों ने आरोपी अध्यापक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाने से साफ तौर पर इंकार कर दिया।

वहीं सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी अध्यापक ने प्रताड़ित बच्चियों के अभिभावकों के साथ महिला थाना जाने से पहले मुलाकात की और एक बार माफ करने का उनसे आग्रह किया। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

फिलहाल इस तरह के मामले को लेकर जिला की सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ लोगों में भारी आक्रोश है और मांग की है कि आरोपी अध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

इस बीच यह भी जानकारी मिली है कि जब दिन में चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम संबंधित स्कूल में पहुंची तो आरोपी केंद्रीय मुख्य अध्यापक स्कूल में नहीं पाया गया।

मामले को लेकर जिला मुख्यालय पर तरह-तरह की चर्चा चली हुई है। फिलहाल देखना यह है कि पुलिस और सामाजिक संस्थाएं इस मामले को लेकर अपने अपने स्तर पर क्या भूमिका निभाती हैं।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts