-
उरला में बीती रात कार से हुई चोरी
ललित ठाकुर, खबर आई पधर
उपमंडल पधर की ग्राम पंचायत उरला में बीती रात चोरी की घटना साममे आई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार उरला कस्बे के पास नेशनल हाइवे 154 मंडी पठानकोट पर सड़क के किनारे पार्क की गयी एक आल्टो कार एचपी 76 – 5458 के अंदर रखी गयी एक स्टेपनी और म्यूजिक सिस्टम चोरी हो गए है ।
उरला निवासी सोनू राम सपुत्र जोगिंदर ने पधर पुलिस को दी गयी शिकायत में यह जिक्र किया है । वही पधर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है । हालांकि पधर व आसपास के क्षेत्रों में इससे पहले भी कई बार चोरी की घटना हुई है । लेकिन पधर पुलिस कुछ हद तक ही चोरों तक पहुंच पाई है ।
वही डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने चोरी की घटना की पुष्टि की है वही उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू है । क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की पुलिस फुटेज खंगालेगी ।