शिमला (खबर आई संवाद सूत्र)
खाई में गिरी गाड़ी, एक की मौत दो घायल
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, NH-707 पर फेडिज पुल से 2 किलोमीटर आगे गैंगहट नामक स्थान पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक कार (HR 06 AU-9396) नेरवा से पांवटा साहिब की तरफ जा रही थी, जिसमें 3 लोग सवार थे। गैंगहट के समीप कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
मृतक की पहचान सुनील कुमार गांव शिलान सरांह तहसील चौपाल जिला शिमला के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल गुलाब सिंह को नेरवा अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है, जबकि एक अन्य घायल अजय निवासी सुजानपुर जिला हमीरपुर का नेरवा अस्पताल में उपचार चल रहा है।