मुख्य समाचार

खाई में गिरी कार, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

खाई में गिरी कार, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

खाई में गिरी कार, तीन लोगों की दर्दनाक मौत –

सोलन, खबर आई सूत्र

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में वीरवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार सोलन जिला के कसौली- परवाणु सड़क मार्ग पर जंगेशू के पास एक कार के खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसा वीरवार सुबह लगभग 4 बजे के आसपास हुआ है।

 

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार में सवार तीनों लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान शुभम व सूरज ठाकुर दोनों नालागढ़ निवासी तथा संगम कुमार निवासी कुरुक्षेत्र के तौर पर हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन में जुट गई है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts