कार खाई में गिरी, 1 महिला सहित 4 लोग गंभीर घायल
रामपुर, खबर
शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के तहत बारूबाग में एक कार के खाई में गिर जाने से 1 महिला सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए कुमारसैन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक चार लोग कार में सवार हो कर रामपुर से शिमला जा रहे थे। लेकिन जैसे ही कार कुमारसैन के पास बारूबाग पहुंची, तो चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना एक राहगीर अंकुश कंवर ने पुलिस को दी। पुलिस तुरंत मोके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उनका उपचार चला हुआ है।
घायलों की पहचान चालक सुशील शर्मा, जविंद लाल, सुषमा देवी और सुशील शर्मा निवासी गांव भगलती डा. देलठ तहसील ननखड़ी जिला शिमला के तौर पर हुई है। रामपुर के डीएसपी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।