किन्नौर ( खबर आई )
पूह के भगत नाले में गिरी कार,एक की मौत,एक घायल-
हिमाचल के जिला किन्नौर के पूह में भगत नाले के पास एक मारुति कार 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे स्वास्थ्य केंद्र पूह में उपचार के बाद रिकांगपिओ अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात पूह से आकपा की ओर एक मारुति कार आ रही थी। जैसे ही गाड़ी भगत नाले के पास पहुंची तो चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और कार नेशनल हाईवे से 100 मीटर नीचे सतलुज नदी के किनारे जा गिरी। हादसे में घायल अनूप नेगी ने इसकी सूचना पुलिस थाना पूह को दी।
सूचना मिलते ही थाने से एएसई खमेश शर्मा की अगुवाई में मुख्य आरक्षी विशाल और मुख्य आरक्षी मंगलेश की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से हादसाग्रस्त लोगों को सड़क तक पहुंचाया और अस्पताल लाए। हादसे में चालक राज बहादुर नेगी (44) निवासी गांव आकपा,जिला किन्नौर की मौत हुई है। अनूप नेगी (34) निवासी गांव आकपा जिला किन्नौर घायल हुए हैं।