मुख्य समाचार

रात को खाई में गिरी कार , तीन लोगो की हुई मौत

रात को खाई में गिरी कार , तीन लोगो की हुई मौत

रात को खाई में गिरी कार , तीन लोगो की हुई मौत –

खबर आई , नाहन सूत्र

सोमवार देर रात सिरमौर जिला की उपतहसील हरिपुरधार में शिवपुर-भवाई मार्ग पर एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक जमा दो का छात्र भी शामिल है। हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि
बीती रात लगभग नौ बजे के आसपास शिवपुर से भवाई जा रही ऑल्टो कार खाडी नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बताया कि हादसे का पता
चलते ही भवाई कुफ्फर व शिवपुर आदि गांव के लोग तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन कार में सवार तोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

बताया कि मृत्तकों की पहचान 26 वर्षीय कुलदीप सिंह पुत्र रणदीप निवासी गांव दनंथल, 17 वर्षीय पंकज कुमार पुत्र यशवंत सिंह निवासी गांव कुफर तथा 55 वर्षीय नेत्र सिंह पुत्र हसदेव निवासी गांव कुफर ग्राम पंचायत भवाई के सामौर के तौर पर हुई है। बताया कि 17 वर्षीय पंकज जमा दो का छात्र था। डीएसपी ने बताया कि मृत्तकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिए है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts