कार गहरे नाले में गिरी, 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो
शिमला, खबर आई सूत्र
प्रदेश की राजधानी शिमला के नेरवा से लगभग 5 किलोमीटर दूर एक कार के गहरे नाले में गिर जाने से कार में सवार 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि हादसे के तुरंत बाद चारों को गंभीर घायलावस्था में अस्पताल लाया गया। लेकिन चारों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार में सवार होकर 4 युवक केदी से नेरवा की तरफ आ रहे थे। लेकिन केदी-नेरवा मार्ग पर कार गहरे नाले में जा गिरी। जिससे कार सवार चारों युवक गंभीर तौर पर घायल हो गए। जबकि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर चारों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चारों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त पेश आया जब सेना का जवान छुटी काट कर वापस ड्यूटी पर जा रहा था। तीनों दोस्त उसे छोड़ने के लिए नेरवा जा रहे थे। इस बीच यह हादसा हो गया।
मृतकों की पहचान 23 वर्षीय लक्की पुत्र नारायण सिंह ठाकुर निवासी गांव कनाहल, डाकघर केदी, 23 वर्षीय अक्षय पुत्र ओमप्रकाश नानटा निवासी गांव भरटंअ, डाकघर बिजमल, 18 वर्षीय आशीष उर्फ आशू पुत्र अमर सिंह शर्मा निवासी गांव शिरण, डाकघर पबाहन, और 18 वर्षीय रितिक पुत्र संतराम शर्मा निवासी गांव व डाकघर पबाहन, सभी तहसील नेरवा जिला शिमला के तौर पर हुई
है।
मिली जानकारी के अनुसार चारों दोस्तों में लक्की पैरा मिलिट्री फोर्स में था। जबकि अक्षय ने अभी ग्रेजुएशन की हुई थी। जबकि ऋतिक व आशीष ने अभी जमा दो की पढ़ाई पूरी की थी। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जबकि पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।