शिमला ( खबर आई संवाद सूत्र )
27 दिसंबर को शिमला में होगा कैंपस इंटरव्यू –
बिजनेस डेवलमेंट एग्जीक्यूटिव की 10 सीटों के लिए होगा चयन-
हिमाचल के शिमला स्थित क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय (रीजनल इंप्लॉयमेंट ऑफिस) में 27 दिसंबर को बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव कम काउंसलर की 10 सीटों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया है। इसमें 18 से 30 आयु उम्मीदवार ही भाग ले सकते हैं। इसके लिए ग्रेजुएट और अनुभवी युवाओं को प्रमुखता दी जाएगी।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला अंशुल कुमार ने कहा कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय में M/S Quess Corp. Ltd. Sector-8C चंडीगढ़ द्वारा यह इंटरव्यू कराया जाएगा। जिसमें जिले से 10 युवाओं का चयन किया जाएगा।
क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय US क्लब शिमला में 27 दिसंबर को कैंपस इंटरव्यू किया जाएगा। इसके लिए सुबह 10:30 बजे उम्मीदवार को आना होगा। अंशुल कुमार ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद से संबंधित योग्यता रखते हैं, उन्हें अपने साथ डॉक्यूमेंट भी लाने होंगे। इसमें एजुकेशन सर्टिफिकेट,आधार कार्ड, 2 से ज्यादा पासपोर्ट साइज फोटो, रिज्यूम समेत सभी इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट लाने होंगे। बिना डॉक्यूमेंट के इंटरव्यू में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। इंटरव्यू के लिए किसी भी तरह की जानकारी के लिए उम्मीदवार 80911-03457 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।