मुख्य समाचार

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज केलंग में वन अधिकार अधिनियम के तहत लाहुल के 22 परिवारों को अधिकार पत्र जारी किए

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज केलंग में वन अधिकार अधिनियम के तहत लाहुल के 22 परिवारों को अधिकार पत्र जारी किए
  • कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज केलंग में वन अधिकार अधिनियम के तहत लाहुल के 22 परिवारों को अधिकार पत्र जारी किए।

लाहुल स्पीति,खबर आई ब्यूरो

लोक निमार्ण विभाग एवं युवा सेवाऐं व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज केलंग में वन अधिकार अधिनियम के तहत लाहुल के 22 परिवारों को अधिकार पत्र जारी किये। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत लम्बित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिये। विक्रमादित्य सिंह ने इस अवसर पर गोंदला पंचायत के 2 लोगों को, कोकसर पंचायत के 16 लोगों को, दारचा पंचायत के 3 व बरवोग पंचायत के 1 व्यक्ति को अधिकार पत्र जारी किया। इस के पश्चात विक्रमादित्य सिंह ने पुलिस मैदान में परम्पारिक तीर अंदाजी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। जिस में प्रतिभागियों ने परम्पारिक भेष-भूषा में भाग लिया ।

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह लाहुल की जनता को संबोधित करते हुए

इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता में सड़क, पुलों व ढांचागत निमार्ण कार्या के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाऐगा। कार्यो की गुणवत्ता की जांच के लिए उडनदस्ते का गठ़न किया जाऐगा। लोक निमार्ण विभाग की गुणवत्ता नियंन्त्रण प्रकोष्ट को भी ओर अधिक मजबूत किया जाऐगा। उन्होंने बताया कि जनजातीय क्षेत्र भोगोलिक परिस्थिति को देखते हुए पुरानी मशीनरी को चरणवद्व तरीके से बदली जाऐगी ।
उन्होंने प्रदेश की खराब सड़कों सुधारने के लिए वित्तीय प्रवन्ध की जाऐगी। उन्होने नोतोड की लम्बित मामलों को प्रदेश सरकार के समक्ष प्राथमिकता से उठाया जाऐगा। उन्होंने जनजातीय क्षेत्र लाहुल स्पीति में शीतकालीन खेलों, धार्मिक पर्यटन बढ़ावा देने के लिए जरूरी कदम उठाऐं जाऐगें ।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts