पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन 2023 कार्यक्रम अधिसूचित जारी –
कुल्लू, खबर आई
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जानकारी दी कि राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश द्वारा 1 अप्रैल 2023 को जारी अधिसूचना के अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन 2023 कार्यक्रम अधिसूचित किया गया है। जिसमें कि विकासखंड निर्माण में वार्ड नंबर 13 घाट पंचायत समिति सदस्य निरमण्ड निर्वाचन के लिए, विकासखंड नगर की ग्राम पंचायत कराड़सू में उपप्रधान निर्वाचन के लिए तथा विकासखंड कुल्लू में ग्राम पंचायत शीलानाल वार्ड नंबर 5 वेधार में वार्ड सदस्य निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 13,17,18 अप्रैल 2023 प्रातः 11 बजे से सांय 3 बजे तक होगी। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 19 अप्रैल 2023 को प्रातः 10 बजे से व नामांकन पत्र वापस करने की तिथि 21 अप्रैल 2023 प्रातः 10 बजे से सांय 3 बजे तक रहेगी।
चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची व चुनाव चिन्हों का आवंटन 21 अप्रैल 2023 को नामांकन पत्र वापसी के तुरंत बाद किया जाएगा। मतदान केंद्रों का प्रकाशन 13 अप्रैल 2023 से पूर्व किया जाएगा। चुनाव तिथि यदि आवश्यक हुआ तो 2 मई 2023 को प्रातः 8 बजे से 4 बजे तक होगी तथा मतगणना का कार्य यदि चुनाव हुआ तो ग्राम पंचायत प्रधान/ उप प्रधान व सदस्य हेतु मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद होगा। चुनाव परिणाम की घोषणा ग्राम पंचायत प्रधान /उप प्रधान व सदस्यों को मतगणना समाप्ति के तुरंत बाद की जाएगी।
जिला कुल्लू पंचायती राज संस्थाओं के सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यदि कोई अभ्यर्थी चुनाव में भाग लेना चाहते हैं तो उस कार्यक्रम के अनुसार भाग लेना सुनिश्चित करें।