-
प्रदेश सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में मीडिया को पेंशन देने का किया था वादा, मगर प्रदेश सरकार ने दिया कुछ नहीं – ललित ठाकुर
मंडी (खबर आई) ललित ठाकुर पधर
हिमाचल प्रदेश के पत्रकार जगत को भी सरकार के दूसरे बजट में आशा थी कि कुछ न कुछ उनके उत्थान और सामाजिक सुरक्षा के लिए व्यवस्था परिवर्तन वाली सुख की सरकार द्वारा अवश्य कुछ न कुछ घोषणा करेगी। मगर सुख की सरकार मीडिया जगत के लिए बजट में कोई प्रावधान नही कर पाई।
प्रदेश के पत्रकारों को आस थी कि अन्य राज्यों की तर्ज पर हिमाचल के पत्रकार के लिए पेंशन की घोषणा इस बार के बजट में अवश्य होगी, लेकिन इस बार भी प्रदेश के पत्रकार वर्ग को निराशा ही हाथ लगी। प्रदेश की सुक्खू सरकार के द्वारा निकाले गए दूसरे बजट को लेकर प्रेस क्लब पधर के उपाध्यक्ष ललित ठाकुर ने कहा कि सरकार से आशा थी कि आम आदमी के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पत्रकार जगत के लिए भी कुछ घोषणा अवश्य करेंगे।
उन्होने कहा कि इस बार भी पत्रकार वर्ग को निराशा ही हाथ लगी जबकि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वायदा किया था कि सत्ता में आते ही पत्रकारों को पेंशन के प्रावधान के साथ साथ अन्य सुविधा दी जाएगी। मगर प्रदेश सरकार के दूसरे वजट में भी पत्रकार जगत को कुछ नहीं मिल पाया जबकि प्रदेश सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ प्रावधान किया, मगर एक बार फिर पत्रकार जगत को शायद प्रदेश सरकार भूल गई।