मुख्य समाचार

पधर-भुभु-भड़वाहण और दमेला-कुफरी वाया बटाहर सड़क में बस ट्रायल सफल

पधर-भुभु-भड़वाहण और दमेला-कुफरी वाया बटाहर सड़क में बस ट्रायल सफल
  • पधर-भुभु-भड़वाहण और दमेला-कुफरी वाया बटाहर सड़क में बस ट्रायल सफल

  • शीघ्र सड़क का उदघाटन कर जनता को मिलेगी यातायात सुविधा

मंडी, खबर आई पधर

इलाका दुंधा की ग्राम पंचायत भड़वाहण और कुफरी की जनता को अब लंबी दूरी का सफर तय करने से जल्दी ही राहत मिलेगी। यहां के क्षेत्र को अब पधर से भड़वाहण वाया भुभु और पधर से कुफरी वाया दमेला बस सुविधा शुरू होगी। जिसके लिए दोनों सड़क मार्गों में बुधवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम बस सेवा का सफल ट्रायल एसडीएम सुरजीत सिंह ठाकुर की मौजूदगी में किया गया।
सड़क के सफल ट्रायल बाद निगम की बस भड़वाहण गांव पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित 6 किलोमीटर पधर-भुभु-भड़वाहण सड़क से भुभु, चमाह, पतयौण, लालू, सकाहण और भड़वाहण आधा दर्जन से अधिक गांव की आबादी लाभान्वित होगी। वहीं पधर-कुफरी वाया दमेला बटाहर सड़क में बस का सफल ट्रायल होने से लोगों को पधर मुख्यालय से कुफरी पहुंचने के लिए बारह से पंद्रह किलोमीटर कम सफर तय करना होगा। जिससे चुक्कू-भड़वाहण-कुफरी और नौहली पंचायतें भी आपस में यातायात से जुड़ेगी। लोगों की समय के साथ-साथ धन की भी बचत होगी।
एसडीएम सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि दोनों सड़क मार्गों में बस का ट्रायल सफल रहा है। सड़क के साथ साथ पुल आदि का भी विभागीय टीम ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अब दोनों सड़कों में विधिवत रूप से उदघाटन करने बाद बस सेवा शुरू की जाएगी। जिससे इलाका दुंधा की जनता को सीधा लाभ मिलेगा।
स्थानीय पंचायत प्रधान कमांडो जितेंद्र ठाकुर ने निगम की बस का सफल ट्रायल होने पर स्थानीय ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बस सेवा शुरू होने पर लोग बेहद कम सफर में अपने गंतव्य पर पहुंचेंगे।
इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रदीप ठाकुर, सहायक अभियंता अंशुमन सोनी, कनिष्ठ अभियंता राम चंद्र, एचआरटीसी के कार्यशाला प्रबंधक ईशांत, कुफरी पंचायत प्रधान संजय कुमार, उप प्रधान ओम प्रकाश, भड़वाहण पंचायत उपप्रधान दर्शन कटारिया सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts